
केंद्र सरकार ने देश भर में 100 आयुष अस्पतालों की स्थापना की स्वीकृति दी
2017-06-13 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने देश भर में 100 आयुष अस्पतालों की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद यस्सो नायक के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्वीकृत इन अस्पतालों में आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) अस्पताल खोले जाएंगे। पिछले तीन वर्षों की अवधी में केंद्र सरकार ने देश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 4 हजार आयुष डॉक्टरों की नियुक्ति को भी मंजूरीप्रदान की है। इन आयुष डॉक्ट का वेतन केंद्र सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय ने तमिलनाडु के तेनी और तिरुवन्नमलाई जिलों में दो 50-50 बेड के एकीकृत आयुष अस्पतालों की स्थापना को भी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक के अनुसार तमिलनाडु में औषधीय पौधों के संरक्षण और विकास के लिए 563 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। जिसमें से 283.6 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं।