Forgot password?    Sign UP
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने


Advertisement :

2017-06-16 : हाल ही में, भारतीय टीम ने 15 जून 2017 को सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 88 रन के स्कोर पर पहुंचते ही वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने महज 78 गेंदों पर नाबाद 96 रन की पारी खेली। पाठकों को बता इ की विराट कोहली सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने के साथ ही भारत की तरफ से सबसे तेज 5,000, 6,000 और 7,000 रन बनाने का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। विराट कोहली ने 175वीं पारी में यह बड़ा मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 182 पारियों में यह लक्ष्य हासिल किया था।

इस रेकॉर्ड के साथ ही विराट कोहली ने भारत के ही सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया। सौरभ गांगुली ने 200 वनडे खेलकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था, जबकि सचिन तेंडुलकर ने इस स्तर पर पहुंचने के लिए 210 पारियां खेली थीं। इस मामले में वेस्टइ इंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा अब पांचवें नंबर हैं, जिन्होंने 211 पारियों में यह मुकाम पाया था। महेंद्र सिंह धोनी सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 214 पारियों में यह मुकाम पाया था।

Provide Comments :


Advertisement :