Forgot password?    Sign UP
साबरमती आश्रम के 100 वर्ष पूरे होने पर गांधी दर्शन ट्रेन रवाना की गयी

साबरमती आश्रम के 100 वर्ष पूरे होने पर गांधी दर्शन ट्रेन रवाना की गयी


Advertisement :

2017-06-19 : हाल ही में, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी द्वारा साबरमती रेलवे स्टेशन से तथा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 17 जून 2017 को गांधी दर्शन नाम से एक ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन 17 जून से 26 जून के मध्य गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार की उन सभी यादगार जगहों पर पर्यटकों को घुमाएगी, जहां महात्मा गांधी की यादें रखी गई हैं। 100 वर्ष पूर्व अर्थात् 17 जून 1917 में महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना की थी। इसीलिए इस दिन ट्रेन को हरी झंडी दी गई।

यह ट्रेन सबसे पहले वर्धा पहुंचेगी, जहां पर्यटकों को सेवाग्राम आश्रम ले जाया जाएगा। इसके बाद यह ट्रेन बेतिया, मोतिहारी, गया, वाराणसी और फिर इलाहाबाद जाएगी। और इलाहाबाद से यह ट्रेन वापस रवाना होगी और उसी तरह से भरूच, सूरत होते वापस साबरमती पहुंचेगी। इस ट्रेन का किराया 8,720 रुपये निर्धारित किया गया है जिसमें यात्रियों को सेकेंड एसी स्लीपर क्लास में सफर करने का अवसर मिलेगा। ट्रेन की कुल क्षमता 864 यात्री है और अब तक 480 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। इस पैकेज में रात रुकने का स्थान, शाकाहारी भोजन, दर्शन स्थल तक जाने के लिए बसें तथा गाइड की सुविधा भी दी जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :