सऊदी अरब के सम्राट किंग सलमान ने मोहम्मद बिन सलमान को गद्दी का उत्तराधिकारी नियुक्त किया
2017-06-21 : हाल ही में, सऊदी अरब के सम्राट सलमान ने अपने 31 वर्षीय बेटे मोहम्मद बिन सलमान को देश का अगला प्रिंस नियुक्त किया है। अब तक सऊदी के सुल्तान का भतीजा मुहम्मद बिन नायेफ को उत्तराधिकारी पद हेतु घोषित किया है। उनसे पहले क्राउन प्रिंस रहे 57 साल के नायेफ से धीरे-धीरे सभी शक्तियां छीनी जा रही थीं। अपने पिता सलमान के बाद अब प्रिंस सलमान सऊदी की गद्दी पर बैठेंगे। नायफ से राजकुमार का क्राउन छीनने के अलावा उनसे देश के सबसे शक्तिशाली आंतरिक सुरक्षा मंत्री का पद भी छीन लिया गया।
सऊदी अरब की न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बिन नायफ जो सालों से आतंकवाद रोधी कार्यक्रमों के लिए काम कर रहे थे उन्होंने साल 2003-06 में अलकायदा समूह के बम विस्फोटों को भी नाकाम कर दिया था, उन्हें अब सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है।