Forgot password?    Sign UP
रोजर फेडरर ने हाले ओपन 2017 का खिताब जीता

रोजर फेडरर ने हाले ओपन 2017 का खिताब जीता


Advertisement :

2017-06-27 : हाल ही में, स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 25 जून 2017 को हाले ओपन का खिताब जीत लिया। रोजर फेडरर ने खिताबी मुकाबले में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराया। 18 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने लगातार नौवीं बार हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। पांचवें वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर ने 22वें वरीयता प्राप्त ज्वेरेव को सीधे सेट में 6-1, 6-3 से हराकर नौवीं बार खिताबी जीत हासिल की। अब रोजर फेडरर विंबलडन में हिस्सा लेंगे। विंबलडन को फेडरर ने सात बार जीता है। विंबलडन का आयोजन 03 जुलाई से 16 जुलाई 2017 तक होगा। उन्होंने 2012 में विंबलडन खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फिर इंडियन वेल्स और मियामी ओपन के भी खिताब जीते थे।

रोजर फेडरर के बारे में :-

# उन्होंने अब तक 18 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं जो दुनिया में सबसे अधिक हैं।

# रोजर फेडरर ने 4 टेनिस मास्टर्स कप खिताब, 16 एटीपी मास्टर्स श्रृंखलाएं और एक ओलम्पिक युगल स्वर्ण पदक भी जीते हैं।

# वे पहले टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच बार तीन अलग-अलग ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किए हैं।

# रोजर फेडरर के नाम 2 फरवरी 2004 से 17 अगस्त 2008 तक 237 हफ्तों तक प्रथम स्थान पर रहने का रिकॉर्ड है।

# रोजर फेडरर के नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनलों (वर्ष 2005 विंबलडन प्रतियोगिता से वर्ष 2007 अमेरिकी ओपन प्रतियोगिता तक) तथा लगातार 19 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल मुकाबलों (वर्ष 2004 विंबलडन से वर्तमान तक) में शामिल होना भी सम्मिलित है।

Provide Comments :


Advertisement :