Forgot password?    Sign UP
कौशिक बासु इंटरनेशनल इकॉनोमिक एसोसिएशन (IEA) के अध्यक्ष बने

कौशिक बासु इंटरनेशनल इकॉनोमिक एसोसिएशन (IEA) के अध्यक्ष बने


Advertisement :


2017-06-28 : हाल ही में, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने 27 जून 2017 को इंटरनेशनल इकॉनोमिक एसोसिएशन (आईईए) का अध्यक्ष पद संभाला। वे इस पद पर अगले तीन वर्ष तक बने रहेंगे। पाठकों को बता दे की आईईए वैश्विक आर्थिक नीति और अनुसंधान को आकार देने में प्रयासरत पेशेवर अर्थशास्त्रियों का एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है। इसके पूर्व अध्यक्षों में नोबल पुरस्कार विजेता केनेथ एरो, रोबर्ट सोलो, अमर्त्य सेन एवं जोसेफ स्टिगलिट्स शामिल हैं।

कौन है कौशिक बासु?

# वे वर्तमान में वे इंटरनेशनल स्टडीज एट कोर्नेल में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।

# इससे पहले बासु विश्व बैंक के साथ 2012-2016 तक सीनियर वाईस-प्रेसिडेंट एवं मुख्य आर्थिक सलाहकार पद पर कार्यरत रहे।

# वे 2009 से 2012 तक केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे।

# कोर्नेल में डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स में चेयरमैन पद पर कार्यरत रहे तथा सेंटर फॉर एनालेटिक इकोनॉमिक्स के डायरेक्टर भी रहे।

# उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से 1972 में इकोनॉमिक्स से स्नातक डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 1974 और 1976 में लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से क्रमशः एमएससी तथा पीएचडी डिग्री हासिल की।

Provide Comments :


Advertisement :