
भारत पहली बार थियेटर ओलंपिक्स की मेजबानी करेगा
2017-07-15 : हाल ही में, संस्कृति और पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा द्वारा 12 जुलाई 2017 को यह घोषणा की गयी कि भारत पहली बार विश्व के सबसे बड़े थियेटर समारोह थियेटर ओलंपिक्स के 8वें संस्करण की मेजबानी करेगा। भारत में पहली बार आयोजित होने वाले थियेटर ओलंपिक का आयोजन संस्कृति मंत्रालय का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कर रहा है। विश्व का सबसे बड़ा थियेटर समारोह 17 फरवरी से 8 अप्रैल 2018 तक भारत के 15 शहरों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इसका समापन समारोह मुंबई में होगा।
थियेटर ओलंपिक्स के बारे में :-
# थियेटर ओलंपिक्स में विश्व के 500 नाटक और 700 एंबीयेंस प्रदर्शित किये जायेंगे।
# इसके अतिरिक्त प्रदर्शनियां, सेमिनार, गोष्ठियां, सक्रिय संवाद तथा शिक्षाविदों, लेखकों, अभिनेताओं, डिज़ाइनरों तथा निर्देशकों के साथ कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
# विश्व नाट्य मंच की प्रमुख हस्तियां इसमें भाग लेंगी।
# वर्ष 1993 में स्थापित थियेटर ओलंपिक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय थियेटर समारोह है और इसमें जाने-माने थियेटर कर्मियों की बेहतरीन कृतियों को प्रस्तुत किया जाता है।