Forgot password?    Sign UP
भारत आतंकवाद से प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश : Report

भारत आतंकवाद से प्रभावित तीसरा सबसे बड़ा देश : Report


Advertisement :

2017-07-20 : हाल ही में, अमेरिकी संसद द्वारा 19 जुलाई 2017 को पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित किया गया। और साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत आतंकवाद से प्रभावित होने वाले तीसरा सबसे बड़ा देश है। अमेरिकी संसद द्वारा प्रस्तुत इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत पर पिछले कुछ समय से आतंकवादी हमले बढ़े हैं। इस दौरान भारत पर हुए आतंकी हमलों में पिछले वर्षों की तुलना में 16 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

बता दें की वर्ष 2016 में भारत पर 927 आतंकी हमले हुए हैं। भारत से अधिक आतंकी हमले केवल इराक (2965) और अफगानिस्तान (1340) में हुए हैं। वर्ष 2015 में भारत में 798 आतंकी हमले की बात कही गई है। वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2016 में आतंकी हमले 16 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। रिपोर्ट के अनुसार भारत में आतंकी हमलों में हुई इस बढ़ोतरी के लिए कश्मीर में जारी हिंसा को एक बड़ी वजह बताया गया है।

भारत में हुए इन आतंकी हमलों में पिछले वर्ष 337 भारतीयों की मौत हुई जबकि इसमें 636 लोग घायल हुए। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में पाकिस्तान से भी ज्यादा (734) आतंकी हमले हुए। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद संबंधी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2016 में पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे आतंकी संगठनों ने ना सिर्फ आतंक मचाया, बल्कि अपना संगठन खड़ा किया और उसके लिए धन भी जुटाया।

Provide Comments :


Advertisement :