Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने PM नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराया

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने PM नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराया


Advertisement :

2017-07-28 : हाल ही में, पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को पनामा लीक्स मामले में दोषी क़रार दिया है। जिसके बाद वे प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद नवाज़ शरीफ़ ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस फ़ैसले के बाद नवाज़ शरीफ़ को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना होगा। उन्हें काला धन जमा करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने कहा है कि जवाबदेही अदालत इस मामले में छह महीने के भीतर फैसला सुनाएं।

पनामा पर फ़ैसला :-

# सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने नवाज़ के अलावा उनकी बेटी और दामाद को भी दोषी ठहराया है।

# नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

# पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक मुल्क के प्रधानमंत्री का सच्चा और ईमानदार होना क़ानूनी तौर पर अनिवार्य है लेकिन कोर्ट के फ़ैसले के बाद नवाज़ शरीफ़ सच्चे और ईमानदार नहीं रहे।

# इस वजह से नवाज़ शरीफ़ अब दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं।

# अतीत में परवेज़ मुशर्रफ के तख़्तापलट के बाद नवाज़ शरीफ़ को प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश भी छोड़ना पड़ा था।

Provide Comments :


Advertisement :