Forgot password?    Sign UP
अभिनेता देव पटेल ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किये गये

अभिनेता देव पटेल ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किये गये


Advertisement :

2017-08-10 : भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल उन नौ हस्तियों में शामिल है जिन्हें एशिया और विश्व के भविष्य हेतु ‘परिवर्तनकारी और सकारात्मक’ काम करने वाला एक शीर्ष शैक्षणिक संगठन ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित करेगा। देव पटेल अपनी पहली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से लोकप्रिय हुए थे। उन्हें नवंबर में न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में एशिया सोसाइटी 2017 के तत्वावधान में आयोजित होने वाले एक समारोह में ‘एशिया गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

देव पटेल एक दशक से भी कम समय में फिल्मों और टेलीविजन शो के प्रभावशाली दायरे में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बड़े फिल्म स्टार के रूप में उभरे हैं। हाल ही में पटेल गार्थ डेविस की फिल्म ‘लायन’ में दिखे थे, जिसके लिए उन्हें सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। देव पटेल की अगली फिल्म ‘होटल मुंबई’ है, जिसकी कहानी 26/11 के आतंकी हमले पर केंद्रित है। इसके साथ ही लगातार अपनी जड़ता को तोड़ रहे भारत और पश्चिम के दर्शकों के बीच समझ पैदा करने के लिए उन्होंने पुल का काम किया है।

Provide Comments :


Advertisement :