RBI ने किसानों को रियायती ऋण हेतु आधार कार्ड आवश्यक किया
2017-08-17 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लघु एवं सीमांत किसानों को रियायती ऋण देने हेतु आधार कार्ड आवश्यक कर दिया है। इस मामले में आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किए है। आरबीआई के निर्देशानुसार किसानों को उनके खाते में सब्सिडी वाले ऋण हेतु खाते से आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य होगा। रिजर्व बैंक के अनुसार ब्याज छूट योजना का किसानों को फायदा देने हेतु सभी बैंकों को सुझाव दिया जाता है कि वे वित्त वर्ष 2017-18 में कम अवधि का फसल ऋण देते समय आधार कार्ड अनिवार्य करें।
ऐसे किसानो को रियायती ऋण का लाभ नहीं मिल सकेगा जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार का लक्ष्य उन किसनों पर रोक लगाना है जो एक से अधिक बैंकों से ऋण लेकर रियायतों का लाभ ले रहे हैं।