
MS धोनी बने एकदिवसीय क्रिकेट में 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर
2017-09-03 : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहतरीन साबित हुई। सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका के अकिला धनंजय को युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी ने स्टंरप किया। इस स्टंजपिंग के जरिये धोनी ने वनडे में स्टंजपिंग का “शतक” पूरा किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के एकमात्र विकेटकीपर हैं। धोनी के अलावा किसी भी विकेटकीपर के नाम वनडे में स्टं्पिंग के रूप में 100 शिकार नहीं हैं। पाठकों को बता दें की इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंीने वनडे मैचों में 99 स्टंतपिंग किए थे।