Forgot password?    Sign UP
दुनिया के 100 ‘बिजनेस लिविंग लीजेंड्स’ में 3 भारतीय शामिल

दुनिया के 100 ‘बिजनेस लिविंग लीजेंड्स’ में 3 भारतीय शामिल


Advertisement :

2017-09-20 : दुनिया में सबसे अच्छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्गजों (लिविंग लीजेंड्स) की सूची में भारत के तीन कारोबारी शामिल हुए हैं। इसमें रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल और विनोद खोसला शामिल हैं। फोर्ब्स ने बुधवार को यह लिस्ट जारी की है। इसमें रतन टाटा, एरसेलोर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल और सन माइक्रोसिस्टम्स के उप-संस्थापक विनोद खोसला के अलावा यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को भी शामिल किया गया है। फोर्ब्स ने ट्रंप को ‘सेल्समैन एवं असाधारण रिंगमास्टर : मालिक, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति’ कहकर संबोधित किया है।

इन लोगों के अलावा लिस्ट में ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, वर्जिन ग्रुंप के संस्थापक रिचर्ड ब्रैंसन, बर्कशर हैथवे के सीईओ वरेन बफे भी शामिल हैं। इनके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के उप-संस्थापक बिल गेट्स और न्यूज कॉर्प एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रुपर्ट मर्डोक का नाम भी इसमें शामिल हुआ है। टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे, डेल टेक्नोलॉजिस के संस्थापक माइकल डेल, पेपल, टेस्ला और स्पेसएक्स के उपसंस्थापक एलन मस्क का नाम भी इस सूची में शामिल है। लिस्ट में फेसबुक सीओओ शेरिल सैंडबार्ग, स्टारबक्स सीईओ हॉवर्ड स्कुल्ट्ज और फेसबुक उपसंस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भी है।

Provide Comments :


Advertisement :