
सऊदी अरब ने महिलाओं को कार चलाने की मंजूरी प्रदान की
2017-09-27 : हाल ही में, सऊदी अरब में किंग सलमान ने ऐतिहासिक शाही आदेश जारी करते हुए महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस आदेश के बाद सऊदी अरब में अब महिलाएं भी सड़कों पर गाड़ी चला सकेंगी। किंग सलमान द्वारा जारी किए गए फैसले को लागू करने में थोड़ा वक्त लगेगा, किंग ने आदेश में इसे सही तरीके से लागू करने हेतु एक कमेटी बनाने के निर्देश जरी किए है। यह कमेटी 30 दिन में अपने सुझाव देगी और उसके बाद अगले साल जून तक आदेश को लागू किया जा सकेगा। हमारे पाठकों को बता दे की सऊदी अरब दुनिया का इकलौता ऐसा खाड़ी देश था, जहां महिलाओं को ड्राइविंग करने का अधिकार नहीं था।