
विश्व आवास दिवस (world habitat day) मनाया गया
2017-10-03 : हाल ही में, विश्व आवास दिवस 2 अक्टूबर 2017 को विश्व भर में मनाया गया। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के नेतृत्त्व में मनाया जाता है। इस दिवस पर हमारे शहरों, कस्बों की स्थिति पर प्रकाश डाला जाता है और सभी को आश्रय प्रदान करने की आवश्यकता पर भी बल जाता है। वर्ष 2017 के लिए विश्व आवास दिवस की थीम ‘हाउसिंग पॉलिसीस: अफोर्डेबल होम्स’ (Housing Policies: Affordable Homes) है। इसके साथ ही हमारे पाठकों को बता दे की यह दिवस पहली बार वर्ष 1986 में मनाया गया था।