Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के अजित पई, अमरीकी संचार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये गये

भारतीय मूल के अजित पई, अमरीकी संचार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये गये


Advertisement :

2017-10-06 : हाल ही में, भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के अध्यक्ष का पद अमेरिका का प्रभावशाली पद है। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने भारतीय मूल के अजित वरदराज पई को इस पद पर उनके दूसरे कार्यकाल हेतु स्वीकृत दे दी है। अजित वरदराज पई का यह कार्यकाल 5 पांच साल की अवधि के लिए होगा।

अजित वरदराज पई के बारे में :-

# अजित वरदराज पई कोंकण से संबंधित हैं।

# 44 वर्षीय पई के नामांकन को सीनेट से 52-41 मतों से सहमति मिली है।

# अमेरिका के प्रभावशाली पद पर नियुक्त होने वाले अजित वरदराज पई पहले भारतवंशी हैं।

# अमेरिकी सीनेटर चक शूमर के अनुसार संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के के कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर रहते हुए पई ने बहुत सी बड़ी कंपनियों का पक्ष लिया था। अध्यक्ष का पद अमेरिका का प्रभावशाली पद है।

# भारतीय मूल के अजित वरदराज पई के अनुसार आयोग का ध्यान उपभोक्ताओं की सुरक्षा और कामकाज को ज्यादा पारदर्शी बनाने पर केंद्रित है।

# भारतीय मूल के अजित वरदराज पई को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मई 2012 में संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का आयुक्त नियुक्त किया था।

# इसके बाद इस साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया।

Provide Comments :


Advertisement :