Forgot password?    Sign UP
सोशल साइट्स  ट्विटर और इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने साझीदारी की घोषणा हुई |

सोशल साइट्स ट्विटर और इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने साझीदारी की घोषणा हुई |


Advertisement :

0000-00-00 : सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर और इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने 19 मई 2015 को सैन फ्रांसिस्को में साझीदारी की घोषणा की है | इसके तहत गूगल और ट्विटर ने खोज के नतीजों में ट्वीट्स दिखाने के लिए साझीदारी किया | कठिनाई की बात यह है की , इससे पहले दोनों कंपनियों (सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और इंटरनेट सर्च इंजन गूगल) के बीच इस संबंध में साझीदारी थी, जो वर्ष 2011 में समाप्त हो गई थी |

Provide Comments :


Advertisement :