
केंद्र सरकार ने गंगा ग्राम परियोजना का शुभारंभ किया
2017-12-26 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 23 दिसम्बर 2017 को नई दिल्लीक में गंगा ग्राम स्वगच्छोता सम्मेयलन में गंगा ग्राम परियोजना का शुभारंभ किया। यह परियोजना स्वषच्छय गंगा मिशन नमामि गंगे का एक भाग है। इसके तहत गंगा नदी के किनारे बसे गांवों का विकास ग्रामीणों की मदद से सुनिश्चित किया जाएगा। पेयजल और स्व च्छ ता मंत्री उमा भारती तथा जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी इस अवसर पर मौजूद थे। अगस्त 2017 में, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा के तट पर स्थित सभी 4,470 गांवों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया था। आरंभ में परियोजना के तहत इनमें से 24 गांवों को गंगा ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।
गंगा ग्राम परियोजना के बारे में :-
# गंगा ग्राम परियोजना ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से गंगा तट पर बसे गांवों के सम्पूंर्ण विकास के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाना है।
# गंगा ग्राम परियोजना के अंतर्गत ठोस और द्रव कचरा प्रबंधन, तालाबों और अन्यव जलाशयों का पुनरूद्धार, जल संरक्षण परियोजनाएं, जैविक खेती, बागवानी तथा औषधीय पौधों को प्रोत्सावहन देना शामिल है।
# पेयजल व स्वएच्छजता मंत्री की अध्यगक्षता में एक सलाहकार समिति का गठन किया गया है, जो नीतियों के निर्माण के साथ सभी जरूरी निर्णय लेगी।
# इसके अतिरिक्तण एक अन्य समिति का गठन किया गया है, जो परियोजना का पर्यवेक्षण करेगी, समन्व्य स्थािपित करेगी तथा इसे लागू करेगी। इस मंच में शिक्षाविद, नागरिक संगठन और आम नागरिक शामिल हैं।