Forgot password?    Sign UP
भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया


Advertisement :


2017-12-28 : हाल ही में, भारत ने 28 दिसंबर 2017 को स्वदेश निर्मित उन्नत वायु रक्षा (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा स्थित अब्दुल कलाम आईलैंड से किया गया। बता दे की इस मिसाइल प्रणाली को विकसित करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बन गया है। यह मिसाइल कम ऊंचाई में किसी भी आने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है। यह इस वर्ष का तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर परीक्षण था जिसमें पृथ्वी के वायुमंडल के 30 किलोमीटर ऊंचाई के भीतर इंटरसेप्टर द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल का लक्ष्य सफलतापूर्वक रोक दिया गया।

मिसाइल के बारे में अहम तथ्य :-

# यह एक इंटरसेप्टर मिसाइल है जो 7.5 मीटर लंबी है।

# यह मिसाइल नेविगेशन प्रणाली के सुसज्जित है तथा यह मिसाइल उच्च तकनीक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उत्प्रेरक है।

# इंटरसेप्टर एक 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जो नेविगेशन प्रणाली, एक उच्च तकनीक कंप्यूटर और एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उत्प्रेरक।

# अत्याधुनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का अपना मोबाइल लांचर, अवरोधन के लिए सुरक्षित डाटा लिंक, स्वतंत्र ट्रैकिंग और होमिंग क्षमताओं और परिष्कृत रडार हैं।

# इससे पूर्व मिसाइल से मिसाइल को नष्ट करने की क्षमता केवल अमेरिका, रूस और इजरायल के पास ही थी, लेकिन अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है।

Provide Comments :


Advertisement :