
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दिया
2018-02-15 : हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ने 14 फरवरी 2018 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की घोषणा की। जैकब ने देश के नाम टेलिविजन पर प्रसारित संबोधन में इस्तीफ़े की घोषणा की। इससे पूर्व जैकब जुमा की पार्टी अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने उन्हें पद छोड़ने अथवा संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा था। जैकब जुमा (75 वर्षीय) पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था। उन्हें उपराष्ट्रपति सिरिल रामापोसा के लिए जगह खाली करने को कहा जा रहा था। वे वर्ष 2009 से सत्ता में थे तथा उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए गये हैं।