ई-वे बिल प्रणाली 5 राज्यों में लागू की गई
2018-04-16 : हाल ही में, राज्यों के बीच आपसी माल परिवहन के लिए बनाई गई ई-वे बिल प्रणाली 15 अप्रैल 2018 से पांच राज्यों में आरंभ की गई। बता दे की इन राज्यों में आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार इससे इन राज्यों में व्यापार और उद्योगों को सुविधा होगी और पूरे देश में एक समान ई-वे बिल प्रणाली में मदद मिलेगी। मंत्रालय द्वारा व्यापार और उद्योगों तथा ट्रासंपोर्टरों से ई-वे बिल पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिये कहा गया है। मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ई-वे बिल प्रणाली के तहत अब तक 63 लाख से अधिक ई-बिल जारी किये जा चुके हैं।
ई-वे बिल, दरअसल एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक बिल है जिसे जीएसटी नेटवर्क पर अपडेट किया जायेगा। इसी ऑनलाइन बिल को ई-वे बिल कहते हैं। पुरानी टैक्स व्यवस्थाओं में भी माल परिवहन के लिए कागज पर बिल बनता रहा है जिसे रोड परमिट कहा जाता था लेकिन अब जीएसटी के तहत ऑनलाइन बिल बनेगा और इसे ई-वे बिल के नाम से जाना जायेगा।