
बेंगलुरु बना भारत का सबसे अधिक आय भुगतान करने वाला शहर
2018-04-18 : बेंगलुरु भारत का ऐसा शहर है, जहां प्रोफेशनल्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। इस मामले में फार्मा और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज शीर्ष पर हैं। वे अपने कर्मचारियों को सबसे ज्यादा आय देती हैं। इस क्षेत्र में अनुभवी प्रोफेशनल्स डॉक्टर सबसे आगेहैं, रिपोर्ट के मुताबिक, 6 से 10 साल तक अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स को तुलनात्मक रूप से ज्यादा सैलरी मिलती है। इस मामले में स्पेशलिस्ट डॉक्टर 18.4 लाख रुपए सालाना सीटीसी के साथ टॉप पर हैं। बेंगलुरु के बाद पुणे और दिल्ली एनसीआर का स्थान आता है। देश में जी एसटी व्यवस्था लागू होने के बाद इससे जुड़े कार्यान्वयन और अनुपालन विशेषज्ञों की मांग में तेजी आई है।
सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले टॉप 5 शहर इस प्रकार है.....
1. बेंगलुरु
2. पुणे
3. दिल्ली-एनसीआर
4. मुंबई
5. चेन्नई
रैंडस्टैंड इनसाइट्स रिपोर्ट के बारे में :-
# रैंडस्टैंड इनसाइट्स ने सैलरी ट्रेंड का अध्ययन करने के लिए वर्ष 2018 में 15 अलग-अलग तरह के कार्यों और 1 लाख से भी ज्यादा नौकरियों का विश्लेषण किया है।
# इस रिपोर्ट में बेहतर वेतन के हिसाब से अलग-अलग सेक्टर की पहचान भी की गई है।
# रेंडस्टै्ड इनसाइट्स सैलरी ट्रेंड्स रिपोर्ट 2018 में 20 इंडस्ट्री के वर्टिकल्स और 15 फंक्शंसस के तहत 1 लाख नौकरियों का विश्ले षण किया गया।