Forgot password?    Sign UP
हॉलीवुड अभिनेता

हॉलीवुड अभिनेता "सर क्रिस्टोफर ली (Sir Christofer Lee)" का निधन हुआ |


Advertisement :

0000-00-00 : हॉलीवुड फिल्मों में खलनायक किरदार के लिए प्रसिद्ध अभिनेता क्रिस्टोफर ली का 7 जून 2015 को निधन हो गया है | वे 93 वर्ष के थे |
सर क्रिस्टोफर ली के जीवनकाल के बारे में :
सर क्रिस्टोफर ली को "लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (Lord Of The Rings)" तथा "द मैन विद द गोल्डन गन (The Man With The Golden Gun)" नामक हॉलीवुड फिल्मों में यादगार भूमिका के लिए जाना जाता है | उन्होंने करीब 250 फिल्मों में काम किया जिसमें उनके ड्रैकुला के किरदारों को खूब सराहा गया | तथा उन्होंने वर्ष 1947 में "चार्म स्कूल" में बतौर प्रशिक्षु कलाकार के रूप में काम करना आरम्भ किया | और 1950 के दशक में फ्रंकेंस्टीन मॉन्स्टर की भूमिका निभाई | उन्होंने वर्ष 1997 में मुहम्मद अली जिन्ना का किरदार निभाया | उन्होंने जेम्स बांड सीरीज़ की फ़िल्म में स्कैरामांगा और लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स में जादूगर सारुमान की भूमिका निभाई थीं |

Provide Comments :


Advertisement :