Forgot password?    Sign UP
शिव पांडे (Shiv Pandey) यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल लंकाशायर की मानद फेलोशिप से सम्मानित किये गये |

शिव पांडे (Shiv Pandey) यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल लंकाशायर की मानद फेलोशिप से सम्मानित किये गये |


Advertisement :


0000-00-00 : हाल ही में भारतीय मूल के डॉक्टर शिव पांडे को 17 जुलाई 2015 को इंग्लैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल लंकाशायर (यूसीएलएएन) ने साधारण चिकित्सक के रूप में उनके सामुदायिक योगदान के लिए मानद फेलोशिप से सम्मानित किया | बता दे की शिव पांडे एक प्रसिद्ध चिकित्सक, प्रचारक, निपुण प्रसारक और विख्यात शिक्षक हैं | यूसीएलएएन की मानद फैलोशिप एक विशेष क्षेत्र में कार्य करने पर प्राप्त उत्कृष्टता के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार है |

शिव पांडे के बारे में सामान्य बातें :-
भारत में जन्मे और शिक्षित शिव पांडे ने एमबीबीएस और एमएस (जनरल सर्जरी) की डिग्री यहीं से प्राप्त की है | तथा वे वर्ष 1971 में इंग्लैंड चले गये जहां उन्होंने वर्ष 1974 तक बहुत से अस्पतालों में कार्डियो-थोरेटिक सर्जरी की जिसमें लंदन चेस्ट हॉस्पिटल तथा लिवरपूल फज़केर्ले हॉस्पिटल शामिल हैं | वर्ष 1975 में उन्होंने सामान्य प्रशिक्षण में प्रवेश किया तथा बाद में वे वर्ष 2005 में सेवानिवृत होने से पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में एक साधारण चिकित्सक के रूप में काम करने लगे | तथा उन्होंने जनरल मेडिकल काउंसिल के कोषाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया | एवं जनरल मेडिकल काउंसिल शुल्क आधारित पंजीकृत संस्था है जो ब्रिटेन के कानूनों के अनुसार चिकित्सकों का रिकॉर्ड रखता है | और उन्होंने सामुदायिक सेवाओं के लिए ब्रिटिश रानी से वर्ष 1989 में ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) का सबसे उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त किया |

Provide Comments :


Advertisement :