महाराष्ट्र बना अपने लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा सुरक्षा देने वाला भारत का पहला राज्य
2020-05-05 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार महाराष्ट्रद में प्रत्येक व्यभक्ति को मेडिक्लेगम पॉलिसी मिलेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बारे में घोषणा की है। उन्होकनें बताया है कि सभी नागरिकों को राज्य सरकार की हेल्थि स्कीुम का लाभ दिया जाएगा। पाठकों को बता दे की महाराष्ट्र भारत का पहला राज्य होगा, जो अपने लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा।