
भारतीय सेना ने अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम अभिनेत्री ‘विद्या बालन’ के नाम पर रखा
2021-07-08 : हाल ही में, कश्मीर में भारतीय सेना ने अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम अभिनेत्री ‘विद्या बालन’ के नाम पर रखा है। पाठकों को बता दे की यह फैसला भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए लिया गया है। फिल्म ‘शेरनी’ की सफलता के साथ ही विद्या को मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी (ऑस्कर अकादमी) में शामिल होने का न्यौता भी आया।
विद्या बालन इस साल के 395 नए आमंत्रितों में से एकमात्र अभिनेत्री हैं। विद्या को देश भ्रमण बहुत पसंद है। इसी क्रम में वह इस साल भारतीय सेना के "गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल" में भी शामिल हुईं। और, भारतीय सेना ने उनके सम्मान में गुलमर्ग, कश्मीर स्थित अपने एक सैन्य फायरिंग रेंज का नाम उनके नाम पर रख दिया। भारतीय सिनेमा की किसी अभिनेत्री को सेना की तरफ से मिला ये बड़ा सम्मान है।