
वरिष्ठ पत्रकार ‘रवीश तिवारी’ का 40 वर्ष की उम्र में निधन
2022-02-21 : हाल ही में, वरिष्ठ पत्रकार ‘रवीश तिवारी (Ravish Tiwari)’ का कैंसर बीमारी (Ravish Tiwari Disease) के कारण 40 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। पाठकों को बता दें की रवीश एक आर्थिक दैनिक समाचार पत्र और एक पत्रिका में काम करने के बाद पिछले 12 वर्षों से दैनिक समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) से जुड़े थे। अपनी राजनीतिक समाचार रिपोर्टिंग के लिए रविश काफी लोकप्रिय थे।
About Journalist Ravish Tiwari :
# रवीश तिवारी की शुरुआती शिक्षा नवोदय विद्यालय से हुई थी।
# उन्होंने IIT-बॉम्बे से इंजीनियरिंग करने के बाद वर्ष 2005-06 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए।
# रवीश तिवारी उस वर्ष रोड्स स्कॉलरशिप हासिल करने वाले 6 लोगों में शामिल थे।
# इसके बाद रवीश ने तमाम लुभावने कॅरिअर का विकल्प छोड़कर पत्रकारिता को चुना था।