
India’s First Night Safari : उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में बनेगी
2022-08-25 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सिंगापुर की तर्ज पर भारत का पहला नाईट सफारी (India’s First Night Safari) और जैव विविधता पार्क बनाने की घोषणा की है। आपको बता दे की फिलहाल भारत में 13 ओपन डे सफारी हैं, लेकिन एक भी नाईट सफारी नहीं है। पहली नाईट सफारी की तर्ज पर 2027.46 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले कुकरैल वन क्षेत्र में 350 एकड़ में नाईट सफारी विकसित की जाएगी और 150 एकड़ में प्राणी उद्यान बनाया जाएगा।
About India’s First Night Safari :
इस नाईट सफारी में भव्य प्रवेश द्वार, व्याख्या केंद्र, बटरफ्लाई इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया जाएगा। और इसके अलावा 75 एकड़ में तेंदुआ सफारी, 60 एकड़ में भालू सफारी और 75 एकड़ में टाइगर सफारी बनाने की योजना है।
और यहाँ स्थानीय गाइड के साथ ट्रेन की सवारी और जीप की सवारी भी की जा सकेगी। इसके अलावा कैनोपी वाक, कैंपिंग गतिविधि, माउंटेन बाइक ट्रैक, दीवार पर्वतारोहण, ट्री टॉप रेस्टोरेंट, नेचर ट्रेल और फूड कोर्ट आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगीं।