
Kartavya Path : केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदला
2022-09-07 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ (Kartavya Path)" करने का ऐलान किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें की नई दिल्ली में इंडिया गेट (India Gate) से राष्ट्रपति भवन (रायसीना हिल) तक के पथ को राजपथ के नाम से जाना जाता है। इसी पथ पर प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड और झांकियां निकाली जाती है। अब इसी पथ को "कर्तव्य पथ" के नाम से जाना जायेगा।
इसके इतिहास की बात करें तो ब्रिटिश काल में इस राजपथ को लन्दन में किंग्सवे की तर्ज पर "किंग्सवे" कहा जाता था। फिर भारत की आजादी के बाद इसका नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया था। वैसे इस बदलाव से पहले भी कई तरह के बदलाव हो चुके है जिनमे - आजादी के बाद प्रिंस एडवर्ड रोड को विजय चौक, क्वीन विक्टोरिया रोड को डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, किंग जॉर्ज एवेन्यू रोड का नाम बदलकर राजाजी मार्ग किया गया था। इन महत्वपूर्ण सड़कों के नाम अंग्रेजी ब्रिटिश सम्राटों के नाम पर थे।