Forgot password?    Sign UP
‘राजीव बहल’ बने ICMR के नए महानिदेशक

‘राजीव बहल’ बने ICMR के नए महानिदेशक


Advertisement :

2022-09-24 : हाल ही में, डॉ राजीव बहल (Dr. Rajiv Bahl) को आगामी तीन वर्षों के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। आपको बता दें की बहल यहाँ इस पद पर "डॉ. बलराम भार्गव" का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो गया था। फ़िलहाल राजीव बहल जिनेवा में WHO में मातृ, नवजात शिशु पर शोध प्रमुख एवं किशोर स्वास्थ्य सह-नवजात इकाई के प्रमुख हैं।

इसके अलावा एक और अन्य नवनियुक्ति में दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के नए निदेशक के रूप में डॉ. एम श्रीनिवास की नियुक्ति की गई है। ध्यान रहे की वे डॉ. रणदीप गुलेरिया की जगह लेंगे।

About ICMR In Hindi :



◉ यह दुनिया के सबसे पुराने आयुर्विज्ञान संस्थानों में से एक हैं।

◉ इसका मुख्‍यालय रामलिंगस्‍वामी भवन, अंसारी नगर, नई दिल्‍ली में स्थित है।

◉ ICMR इंट्राम्यूरल के साथ-साथ एक्सट्राम्यूरल रिसर्च के जरिए देश में जैव चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा देती है।

◉ वर्ष 1911 में "इंडियन रिसर्च फण्ड एसोसिएशन" की स्थापना की गई थी लेकिन देश की आजादी के बाद वर्ष 1949 में इसके कार्यों में कापी विस्तार के साथ इसका नाम भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) कर दिया गया।

ICMR Full Form - Indian Council of Medical Research

Provide Comments :


Advertisement :