 
								लेफ्टिनेंट जनरल “अनिल चौहान” बने भारत के दुसरे CDS
                                    2022-09-28 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान (Lieutenant General Anil Chauhan) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है। इस प्रकार बिपिन रावत के बाद चौहान दूसरे CDS होंगे। पाठकों को बता दे की इससे पहले भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में गत 08 दिसंबर 2022 को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली था। 
ध्यान रहे की CDS एक चार स्टार सैन्य अधिकारी होता है, जो भारतीय सेनाओं के अधिकारियों में से चुना जाता है। CDS शक्तिशाली चीफ आफ स्टाफ कमेटी (COSC) का चेयरमैन होता है जिसमें तीनों सेना प्रमुख शामिल होते हैं।
Lieutenant General Anil Chauhan :
◉ इनका जन्म 18 मई 1961 को हुआ था।
◉ चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे।
◉ इन्होने मेजर जनरल के रैंक के अधिकारी ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी।
◉ लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली।
◉ सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और 31 मई 2021 में रिटायर हुए।
◉ सेना में 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले अनिल चौहान पिछले साल ही सेवानिवृत हुए थे।
									
 
							 
												