
‘किशोर बसा’ ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) के नए अध्यक्ष
2022-11-07 : हाल ही में, प्रो. किशोर बसा (Kishor K. Basa) को आगामी तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की बसा वर्तमान में बारीपदा में महाराजा श्रीराम चंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा, उन्होंने बालासोर में फकीर मोहन विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी कार्य किया है।
About National Monuments Authority In Hindi :
◉ राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण भारत की धरोहरों, स्मारकों की देखभाल के लिए बनाया गया है।
◉ यह सांस्कृतिक मंत्रालय के तहत प्राचीन स्मारक और पुरातत्त्व स्थल तथा अवशेष (AMASR) (संशोधन एवं मान्यता) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार स्थापित किया गया है जिसे मार्च-2010 में अधिनियमित किया गया था।
◉ इस प्राधिकरण को स्मारकों और स्थलों के संरक्षण से संबंधित कई कार्य सौंपे गए हैं जो केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों के आसपास प्रतिबंधित और विनियमित क्षेत्रों के प्रबंधन के माध्यम से किये जाते हैं।
◉ इसके अलावा यह प्राधिकरण प्रतिबंधित और विनियमित क्षेत्रों में निर्माण संबंधी गतिविधियों के लिये आवेदकों को अनुमति प्रदान करने पर भी विचार करता है।