Forgot password?    Sign UP
‘अरविंद विरमानी’ बने NITI आयोग के पूर्णकालिक सदस्य

‘अरविंद विरमानी’ बने NITI आयोग के पूर्णकालिक सदस्य


Advertisement :


2022-11-17 : हाल ही में, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी (Arvind Virmani) को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। इससे पहले विरमानी ने वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में 2007 से 2009 तक काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फरवरी 2013 से अगस्त 2016 तक मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया है।

About NITI Aayog In Hindi :



◉ इस आयोग का गठन वर्ष 2015 में किया गया था।

◉ इस आयोग को मुख्य रूप से देश में सहकारी संघवाद के ढांचे को और अधिक मजबूत करने का कार्य सौंपा गया था।

◉ नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।

◉ परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है।

Provide Comments :


Advertisement :