Forgot password?    Sign UP
Davis Cup 2022 : कनाडा ने जीता ख़िताब

Davis Cup 2022 : कनाडा ने जीता ख़िताब


Advertisement :

2022-11-28 : हाल ही में, कनाडा ने पहली बार डेविस कप टेनिस खिताब (Davis Cup 2022) जितने में सफलता प्राप्त की है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की कनाडा ने 109 साल पहले पहली बार डेविस कप में हिस्सा लिया था और फाइनल में 28 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया। यहाँ इस मुकाबले में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी फेलिक्स अगुर एलिसमी ने दूसरे एकल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर को 6-3-6-4 से हराकर टीम को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

इस टूर्नामेंट में कनाडा के इतिहास की बात करें तो कनाडा इससे पहले 2019 में फाइनल में पहुंचा था तब राफेल नडाल की स्पेन टीम से हार गया था। वहीं शापोवालोव और फेलिक्स ने 2015 में कनाडा को जूनियर डेविस कप जिताने में भी मदद की थी।

About Davis Cup Tennis Tournament In Hindi :



◉ इसे "टेनिस का विश्व कप" भी कहा जाता है।

◉ यह एक अंतर्राष्ट्रीय पुरुष टेनिस स्पर्द्धा है जो कि दलों द्वारा खेली जाती है।

◉ यह प्रतियोगिता 1900 में संयुक्त राज्य अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में शुरू हुई थी।

◉ यह अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) और कोस्मोस होल्डिंग द्वारा प्रशासित किया जाता है और प्रत्येक वर्ष विरोधी देशों की टीमों के बीच नॉक-आउट प्रारूप में खेला जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :