Forgot password?    Sign UP
‘एम परमासिवम’ बने PNB के नए कार्यकारी निदेशक

‘एम परमासिवम’ बने PNB के नए कार्यकारी निदेशक


Advertisement :

2022-12-03 : हाल ही में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कार्यकारी निदेशक के रूप में "एम परमासिवम" की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आपको बता दे की परमासिवम की नियुक्ति आगामी 3 सालों के लिए की गयी है, उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2022 से शुरू हुआ है। परमासिवम एक अनुभवी व्यक्ति है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय और सर्कल कार्यालयों के क्षेत्रीय और सर्किल प्रमुख जैसे विभिन्न पदों पर 32 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है।

About Punjab National Bank In Hindi :



◉ इस बैंक की स्थापना मई 1894 में की गयी थी।

◉ यह व्यापार और नेटवर्क के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है।

◉ PNB भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 और बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 द्वारा विनियमित भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक PSU है।

◉ इस बैंक का ब्रिटेन में एक बैंकिंग सहायक उपक्रम है, साथ ही हांगकांग और काबुल में शाखाएं हैं और अल्माटी, शंघाई और दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय है।

◉ वर्तमान समय में PNB के 180 मिलियन से अधिक ग्राहक, 12,248 शाखाएं और 13,000+ एटीएम हैं।

Provide Comments :


Advertisement :