
‘भूपेंद्र पटेल’ दूसरी बार बने गुजरात के मुख्यमंत्री
2022-12-13 : हाल ही में, हुए गुजरात के विधानसभा चुनावों में भूपेन्द्र पटेल से सम्बन्धित राजनैतिक पार्टी भाजपा ने 182 सीटों में से 156 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की है। इस प्रकार भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने औपचारिक रूप से दूसरी बार अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी।
राज्य में हुए चुनावों में कांग्रेस को महज 17 सीटें हासिल हुई हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के हिस्से में 5 सीटें आई हैं। इसके अलावा बीजेपी के दो बागियों समेत तीन सीटों पर निर्दलीय जीतने में कामयाब हुए हैं।