
‘दिव्या टीएस’ बनी NSCC-2022 में विमेंस एयर पिस्टल नेशनल चैंपियन
2022-12-13 : हाल ही में, कर्नाटक की स्टार शूटर दिव्या टीएस (Divya T.S) 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल नेशनल चैंपियन बनी है। इसके अलावा ओलंपियन मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल जूनियर विमेंस का ख़िताब अपने नाम किया है। यहाँ दिव्या टीएस ने एक करीबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना (Sanskriti Bana) को गोल्ड मेडल मैच में 16-14 से हराया है। वहीँ हरियाणा की रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) ने कांस्य पदक जीता है।
ध्यान रहे की नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप कम्पटीशन्स (NSCC) जैसी प्रतियोगिताएं नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है।