
IIT कानपूर ने तैयार किया कृत्रिम दिल
2022-12-26 : हाल ही में, IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने एक कृत्रिम हृदय (Artificial Heart) तैयार किया है, जो उम्मीद है की अब आने वाले समय में हृदय रोग संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए मददगार साबित होगा। इस कृत्रिम हृदय का जानवरों पर परीक्षण अगले साल से शुरू होगा। अगर परीक्षण में सफलता मिलती है तो कुछ ही वर्षों में इसे इंसानों में प्रत्यारोपित किया जा सकता है।
प्रो. अभय करंदीकर के अनुसार संस्थान के 10 वैज्ञानिक और चिकित्सकों की टीम ने कृत्रिम दिल तैयार किया है। भारत में चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने मिलकर इलाज के कई नए तकनीक तैयार की और संक्रमितों की जान बचाई है। लेकिन अभी भी इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर और अधिक काम करने की आवश्यकता है। देश में सिर्फ 20% उपकरण ही तैयार होते हैं। 80% इंप्लांट विदेशों से लाए जाते हैं जो काफी हद तक महंगे होते है।