
‘अजय कुमार श्रीवास्तव’ बने Indian Overseas Bank के नए MD & CEO
2023-01-02 : हाल ही में, सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अजय कुमार श्रीवास्तव (Ajay Kumar Srivastava) को प्रमोशन देकर प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। जानकारी रहे की इससे पहले श्रीवास्तव इस बैंक में कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर कार्यरत थे। और वह अक्टूबर 2017 में इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ जुड़े थे।
इससे पहले वर्ष 1991 में अजय कुमार श्रीवास्तव ने इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) के रूप में अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत की थी।
About Indian Overseas Bank In Hindi :
◉ यह एक प्रमुख भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है जो वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है।
◉ इस बैंक का इसका मुख्यालय तमिलनाडु में स्थित है।
◉ इस बैंक की स्थापना ब्रिटिश काल में 10 फ़रवरी 1937 को हुई थी।
◉ वर्तमान समय में बैंक द्वारा 3615 अधिक शाखाए और एटीएम मशीनें संचालित किए जा रहे है।