
इटली के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी “जियानलुका वियाली” का निधन
2023-01-07 : हाल ही में, इटली के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी जियानलुका वियाली (Gianluca Vialli) का कैंसर बीमारी के कारण 58 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। आपको बता दे की इन्होने अपने करियर में इटली की नेशनल टीम के लिए कुल 59 मैच खेले थे। इन मुकाबले में उन्होंने कुल 16 गोल दागे हैं। इसके अलावा वह क्लब करियर में जुवेंट्स और चेल्सी के लिए भी खेले है।
09 जुलाई 1964 को जन्मे जियानलुका ने साल 1996 में जुवेंट्स के खेलते हुए उन्हें चैंपियन भी बनाया था। और इसके अलावा वह चेल्सी के कोच के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।