Forgot password?    Sign UP
‘विक्रम देवदत्त’ बने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नए महानिदेशक

‘विक्रम देवदत्त’ बने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नए महानिदेशक


Advertisement :

2023-01-23 : हाल ही में, AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और संघ शासित) कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी विक्रम देवदत्त (Vikram Dev dutt) को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। जानकारी रहे की देवदत्त यहाँ इस पद पर "अरुण कुमार" का स्थान लेंगे। इससे पहले 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार जुलाई 2019 से महानिदेशक के रूप में डीजीसीए का नेतृत्व कर रहे थे।

About DGCA In Hindi :



◉ यह भारत सरकार की नागर विमानन मंत्रालय के अधीनस्थ नागर विमानन की एक नियामक संस्था है।

◉ इसका मुख्यालय सफ़दरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है।

◉ यह निदेशालय विमानन दुर्घटनाओं तथा अन्य संबंधित घटनाओं के बारे में जाँच करता है।

◉ DGCA Full Form - Directorate General of Civil Aviation.

Provide Comments :


Advertisement :