Forgot password?    Sign UP
Lala Lajpat Rai Birth Anniversary : 28th January

Lala Lajpat Rai Birth Anniversary : 28th January


Advertisement :

2023-01-31 : हाल ही में, 28 जनवरी, 2023 को महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 158वीं जयंती (Lala Lajpat Rai Birth Anniversary : 28th January) मनाई गयी है। पाठकों को बता दे की लाला लाजपत राय ने एक राजनेता, लेखक और वकील के तौर पर देश को अपना अमूल्य योगदान दिया था। उनका जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिले के "ढुडिके" गांव में हुआ था। उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ का खिताब दिया गया है।

About Lala Lajpat Rai In Hindi :



◉ लाला लाजपत राय का जन्म जैन परिवार में हुआ था।

◉ उनके माता-पिता मुंशी राधा कृष्ण अग्रवाल और गुलाब देवी अग्रवाल थे।

◉ उनके पिता एक उर्दू और फारसी स्कूल में सरकारी स्कूल के शिक्षक थे।

◉ उन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा रेवाड़ी, पंजाब में की थी।

◉ वह एक बैंकर भी थे, उन्होंने देश को पहला स्वदेशी बैंक दिया।

◉ पंजाब में लाला लाजपत राय ने "पंजाब नेशनल बैंक" के नाम से पहले स्वदेशी बैंक की नींव रखी थी।

Provide Comments :


Advertisement :