Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की ‘अप्सरा अय्यर’ बनी हार्वर्ड लॉ रिव्यू की नई अध्यक्ष

भारतीय मूल की ‘अप्सरा अय्यर’ बनी हार्वर्ड लॉ रिव्यू की नई अध्यक्ष


Advertisement :

2023-02-07 : हाल ही में, हार्वर्ड लॉ स्कूल में सेकेंड ईयर की भारतीय-अमेरिकी छात्रा अप्सरा अय्यर (Apsara Iyer) को प्रतिष्ठित हार्वर्ड लॉ रिव्यू (Harvard Law Review) का अध्यक्ष चुना गया है। आपको बता दे की लॉ रिव्यू के 136 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी भारतीय मूल की महिला ने ये पद संभाला है। इस प्रकार यहाँ अय्यर को हार्वर्ड लॉ रिव्यू का 137वां अध्यक्ष चुना गया है।

अय्यर ने लॉ स्कूल में आने से पहले 2018 में लॉ कार्यालय में काम किया था। अय्यर ने वर्ष 2016 में येल से स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा अर्थशास्त्र, गणित और स्पेनिश में अय्यर के पास स्नातक डिग्री है।

About Harvard Law Review :



इसकी स्थापना साल 1887 में हुई थी। हार्वर्ड लॉ स्कूल के अंतर्गत संचालित होने वाली लॉ रिव्यू एक ऐसी संस्था है, जो विधिक क्षेत्र में प्रकाशित होने वाले जनरल के लेखों की समीक्षा और चयन का काम करती है।

Provide Comments :


Advertisement :