
महान भारतीय फुटबॉलर ‘तुलसीदास बलराम’ का 87 वर्ष की उम्र में निधन
2023-02-17 : हाल ही में, भारत के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक और भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग (1951-1962) का हिस्सा रहे तुलसीदास बलराम (Tulsidas Balaram) का 87 वर्ष की उम्र में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हुआ है। आपको बता दे की बलराम उस टीम का हिस्सा थे जब भारत ने वर्ष 1962 में जकार्ता में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर एशियाई खेलों का स्वर्ण जीता था।
बलराम 1956 और 1960 में दो ओलंपिक में भारत के लिए खेले और एशियाई फुटबॉल के शिखर तक पहुंचे। हालांकि, तपेदिक के कारण उनका करियर केवल 8 साल (1955 से 1963) तक ही चल सका और उन्हें 27 साल की उम्र में खेल को अलविदा कहना पड़ा। इन्होने भारत के लिए कुल 36 मैच खेले और 10 गोल किये जिसमें एशियाई खेलों के चार गोल भी शामिल थे।