
World Pangolin Day : Third Saturday of February
2023-02-21 : हाल ही में, 19 फरवरी 2023 को दुनियाभर में विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day : Third Saturday of February) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष फरवरी महीने के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पैंगोलिन जीव की प्रजाति के मिट रहे अस्तित्व को बचाना है। ये जीव उन संकटग्रस्त जीवों की प्रजाति में शामिल है, जिसकी संख्या दिनों-दिन घटती जा रही है।
About Pangolin In Hindi :
◉ पैंगोलिन एक गहरे-भूरे या पीले-भूरे रंग का शुंडाकार जीव है।
◉ यह कुछ-कुछ सांप और छिपकली की तरह दिखाई देता है और स्तनधारी जीवों की श्रेणी में आता है।
◉ सांप जैसी आकृति होने की वजह से कुछ लोग इसे "सल्लू सांप" कहकर बुलाते हैं।
◉ वहीं शरीर पर शल्क होने के चलते इसे "वज्रशल्क" के नाम से भी जाना जाता है।
◉ ये एक बेहद सीधा जीव है जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
◉ भारत की बात करें तो पैंगोलिन मुख्य रूप से उत्तराखंड में पाए जाते हैं।
◉ ये जलीय स्रोतों के आस-पास जमीन में बिल बनाकर रहते हैं।
◉ ये चींटी और दीमक खाकर अपना जीवन गुजारा करते हैं।