Forgot password?    Sign UP
Ranji Trophy 2022–23 : सौराष्ट्र ने जीता ख़िताब

Ranji Trophy 2022–23 : सौराष्ट्र ने जीता ख़िताब


Advertisement :

2023-02-21 : हाल ही में, सौराष्ट्र की टीम Ranji Trophy 2022–23 के फाइनल मुकाबले में बंगाल को 09 विकेट से हराकर पिछले तीन सीजन में दूसरी बार चैंपियन बनी है। इस फाइनल मुकाबले में बंगाल ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने 404 रन जड़ दिए। वहीं, बंगाल की टीम दूसरी पारी में 241 रन ही बना पाई। ऐसे में सौराष्ट्र ने दूसरी पारी एक विकेट खोकर 14 रन बनाए और फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Ranji Trophy Last 5 Winner :



◉ 2021-22 : मध्यप्रदेश

◉ 2020-21 : कोविड-19 के कारण नही हुआ

◉ 2019-20 : सौराष्ट्र

◉ 2018-19 : विदर्भ

◉ 2017-18 : विदर्भ

◉ 2016-17 : गुजरात

About Ranji Trophy In Hindi :



◉ यह एक भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है।

◉ इस ट्रॉफी का नाम नवानगर के महाराज और इंग्लैंड व ससेक्स काउंटी के लिए खेलने वाले महाराजा रंजीत सिंह के नाम पर किया गया है।

◉ रणजी ट्रॉफी की शुरुआत जुलाई 1934 में हुई थी।

◉ अब तक मुंबई की टीम सबसे ज्यादा 41 बार इस चैंपियनशिप को जीत चुकी है।

◉ रणजी ट्रॉफी का प्रारूप दो चरणों में होता है। पहले चरण में राउंड-रॉबिन लीग मैच खेले जाते हैं दूसरे चरण में यह नॉक-आऊट हो जाता है।

◉ राउंड रोबिन मैच के लिए चार दिन और नॉकआउट मैच के लिए यह सीमा पांच दिन है।

◉ इसमें प्रत्येक टीम को दो बार बल्लेबाज़ी और दो बार गेंदबाज़ी करनी होती है। नॉकआउट चरण में यदि मैच ड्रॉ रहता है तो पहले पारी के आधार पर टीम को जीत मिलती है।

Provide Comments :


Advertisement :