
‘डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी’ बने भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल
2023-02-24 : हाल ही में, डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी (Dr. Rajeev Raghuvanshi) भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) नियुक्त किए गए हैं। आपको बता दे की राजीव सिंह इससे पहले भारतीय फार्माकोपिया आयोग के सचिव-सह-वैज्ञानिक पद पर कार्यरत थे। राजीव यहाँ इस पद पर "डॉ. वीजी सोमानी" का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म हो गया था। ध्यान रहे की राजीव और उनकी टीमों द्वारा विकसित 200 से अधिक उत्पाद वर्तमान में भारत, अमेरिका, यूरोप के बाजारों में बेचे जा रहे हैं।
राजीव 16 फरवरी, 2021 को आईपीसी में सचिव-सह-वैज्ञानिक निदेशक के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने IIT-BHU (पूर्व में IT-BHU), वाराणसी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन और नई दिल्ली के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी से पीएचडी की थी।
DCGI क्या है?
यह केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) का प्रमुख पद होता है, जो देश भर में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होता है। इसके पास नई दवाओं को मंजूरी देने और क्लीनिकल ट्रायल को विनियमित करने का भी अधिकार होता है।