
National Badminton Championships 2023 : ‘अनुपमा उपाध्याय’ ने जीता महिला एकल का ख़िताब
2023-03-03 : हाल ही में, विश्व की पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय और मिथुन मंजूनाथ ने 84वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप (National Badminton Championships 2023) में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के एकल खिताब जीते है। अनुपमा ने महिला एकल के फाइनल में आकर्षी कश्यप को हराया है। वहीँ पुरुष एकल के फाइनल में मिथुन ने प्रियांशु राजावत को हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की है।
इसके अलावा अन्य विजेताओं में - गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता। और टी हेमनागेंद्र बाबू और कनिका कंवल ने मिश्रित युगल जबकि एस कुशाल राज और एस प्रकाश राज ने पुरुष युगल खिताब हासिल किया है।