
‘एसएस दुबे’ बने 28वें महालेखा नियंत्रक (CGA)
2023-03-10 : हाल ही में, 1989 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा के अधिकारी एस.एस. दुबे (S.S. Dubey) ने वित्त मंत्रालय के तहत 28वें लेखा महानियंत्रक (CGA) का पदभार संभाला है। आपको बता दे की CGA के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह अतिरिक्त लेखा नियंत्रक, सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) थे। इसके अलावा इन्होने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में मुख्य लेखा नियंत्रक के रूप में भी काम किया है।
About Controller General of Accounts (CGA) :
◉ लेखा महानियंत्रक (सीजीए) केंद्र सरकार के लेखा मामलों पर ‘प्रमुख सलाहकार’ है।
◉ यह तकनीकी रूप से मजबूत प्रबंधन लेखा प्रणाली की स्थापना और प्रबंधन और केंद्र सरकार के खातों की तैयारी और जमा करने के लिए जिम्मेदार है।
◉ इन सबके अलावा CGA राजकोष नियंत्रण और केंद्र सरकार के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा के संचालन के लिए भी जिम्मेदार है।