
‘मोहित जोशी’ बने आईटी कम्पनी Tech Mahindra के नए MD & CEO
2023-03-13 : हाल ही में, आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने इन्फोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट मोहित जोशी (Mohit Joshi) को कम्पनी का नया एमडी और सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। आपको बता दे की जोशी यहाँ इस पद पर "सीपी गुरनानी" का स्थान लेंगे। इससे पहले मोहित इन्फोसिस में ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थकेयर से जुड़े सॉफ्टवेयर कारोबार के प्रमुख थे, जिसमें इन्फोसिस का बैंकिंग प्लेटफॉर्म फिनेकल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन पोर्टफोलियो शामिल थे।
About Mohit Joshi In Hindi :
◉ इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री हासिल की है।
◉ इन्होने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की है।
◉ इन्होने हावर्ड कैंडी स्कूल से ग्लोबल लीडरशिप एंड पब्लिक पॉलिसी प्रोग्राम किया है।
◉ इंफोसिस से पहले उन्होंने ANZ Grindlays और ABN AMRO जैसे कॉरपोरेट और इंवेस्टमेंट बैंक के साथ काम किया है।
About Tech Mahindra Company :
◉ टेक महिंद्रा लिमिटेड IT परामर्श और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी है।
◉ इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी।
◉ टेक महिंद्रा 90 देशों में लगभग 12 लाख लोगों को रोजगार देता है।